Sunday , January 19 2025

दिल्ली : तीन सौ रुपये न देने पर युवक को मार डाला, आरोपी नशे के लिए मांग रहा था पैसे

राजौरी गार्डन इलाके में तीन सौ रुपये नहीं देने पर एक नशेड़ी ने चाकू से युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक की पत्नी के सामने वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक का पर्स और मोबाइल लेकर भाग गया। 

युवक रामपुरा हरीनगर निवासी किशोर कुमार था। पत्नी नैना ने बताया की 17 फरवरी की रात वह किशोर कुमार के साथ जस्साराम पार्क में घूमने गई थी। दोनों पार्क के अंधेरे वाले इलाके में बातचीत कर रहे थे। तभी वहां एक अनजान व्यक्ति पहुंचा और किशोर कुमार से नशा का सामान खरीदने के लिए तीन सौ रुपये मांगने लगा। किशोर ने रुपये देने से मना कर दिया। तभी वह  हाथापाई करने लगा। इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर किशोर कुमार के गले पर मार दिया। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। हमलावर उसका पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया।’

नैना लोगों की मदद से किशोर कुमार को डीडीयू अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की शिनाख्त की। इसके बाद आरोपी असम निवासी राज दास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया की आरोपी राजदास नशे का आदी और आवारागर्द है।

new ad