Tuesday , May 13 2025

मन की बात : परीक्षा के खटे-मीठे अनुभवों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया था।maan-ki-baat-56ad9c7f579fc_exlst

1 जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए। इस महीने ‘मन की बात’ 29 जनवरी 2017 को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंतिम रविवार को भी देश की जनता को अपने खास कार्यक्रम ‘मन की बात’ से संबोधित करेंगें। इस महीने पीएम मन की बात में उन स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे जो बोर्ड एग्जाम या किसी भी तरह के कम्पीटिशन एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं।

 

इसके लिए पीएम ने देश की जनता को आमंत्रित किया है, खासतौर पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचरों को जो अपने एग्जाम से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर कर सकें। ये एक्सपीरियंस एग्जाम की तैयारी के बारे में भी हो सकते है और बच्चों की तैयारी में माता- पिता और टीचरों के रोल से जुड़े भी हो सकते है। इसके साथ ही अगर एग्जाम से जुड़ा कोई ऐसा खास एक्सपीरियंस हो जो अब तक आपको याद हो।

अपने व्यू शेयर करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर पीएम के लिए अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं, ये मैसेज आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए इन मैसेज में से कुछ मैसेज को पीएम के शो ‘मन की बात’ में साझा किया जाएगा।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं जिसके बाद एक एसएमएस (मैसेज) के जरिए एक लिंक आपके फोन पर आएगा जहां से आप सीधा पीएम तक अपना मैसेज भेज सकते हैं।