Sunday , January 19 2025

Kota Barat Accident: कोटा में चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 की मौत, उज्जैन आ रही थी बारात

Kota Barat Accident: राजस्थान के कोटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दूल्हे समेत अन्य लोगों को ले जा रही कार चंबल नदी में गिए गई। हादसे में 9 लोगों की मौत की सूचना है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा कोटा में छोटी पुलिया पर हुआ। स्पीड ब्रेकर के कारण बेकाबू हुई कार करीब 15 फीट नीचे चंबल नदी में जा गिरी। मृतकों में दूल्हा और परिजन के अलावा ड्राइवर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बारात मध्य प्रदेश के उज्जैन आ रही थी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। क्रैन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Kota Barat Accident: read Latest Updates

कोटा के नयापुरा चम्बल की छोटी पुलिया से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी अर्टिगा कार हादसे में 9 लोगों की हुई मौत, कार में मौजूद लोग बताए जा रहे बाराती। कुछ देर पहले 8 लोगो की मौत की थी सूचना, निगम की गोताखोर टीमों ने निकाला 1 और शव, मरने वालों में दूल्हा भी शामिल। कार में सवार लोग राजस्थान में चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन बारात लेकर जा रहे थे।

Image

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष रामेस्वर दुदी ने ट्वीट किया, कोटा में चँबल नदी में कार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें संबल, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

naidunia
new ad