Sunday , January 19 2025

Indore Crime News: अफसर के बंगले से 13 लाखों रुपये नकद और सोना-चांदी के आभूषण चोरी

इंदौर:जाइंट डायरेक्टर (अर्बन) राजीव निगम के घर से लाखों रुपये नकद और लाखों के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात के वक्त निगम परिवार सहित मुंबई में थे। कलेक्टोरेट में पदस्थ उनके दोस्त प्रवीण उपाध्याय ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। निगम के परिवार में शादी है इसलिए अधिक मात्रा में नकदी व आभूषण रखे हुए थे।

लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक संवाद नगर निवासी प्रवीण टीएन उपाध्याय कलेक्टोरेट में प्रोजेक्ट अफसर हैं। शुक्रवार देर रात प्रवीण ने थाने पहुंच कर बताया स्कीम-114 में रहने वाले उनके दोस्त राजीव निगम के घर चोर घुस गए हैं। राजीव जाइंट डायरेक्टर अर्बन हैं और वह मुंबई गए हैं। पुलिस पहुंची तो राजीव के घर का सारा सामान अस्त व्यस्त और अलमारियां व तिजोरी टूटी मिली। शनिवार दोपहर राजीव भी इंदौर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया घर में 13 लाख 30 हजार रुपये नकद व लाखों के आभूषण रखे हुए थे। परिवार में शादी है इसलिए किसी और का कैश लेकर आए थे। हालांकि उन्होंने रिपोर्ट में डेढ़ लाख रुपये की नकदी लिखने की गुजारिश की। पुलिस का मानना है चोर लाखों रुपये के जेवर लेकर गए हैं।

बेटी के जाते ही घुसा चोर

इधर, कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित शायर अपार्टमेंट सर्वसंपन्न नगर में पूजा डाबर के फ्लैट में चोर घुस गए। पूजा ने पुलिस को बताया सुबह करीब सात बजे बेटी एनसीसी कैंप गई थी तो दरवाजा अटका कर चली गई। डिब्बे के गिरने की आवाज सुनकर पूजा उठी तो टोपी पहने एक बदमाश भागता नजर आया। पूजा ने पति राहुल को उठाया लेकिन चोर भाग चुका था। इसी तरह तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवधाम एक्सटेंशन (लिंबोदी) में रेणुका परमार के घर में चोरी हुई है। रेणुका परिवार सहित मायके गई थी। चोर घर से सोने के जेवर चुरा कर ले गए।

new ad