Sunday , January 19 2025

इंदौर में आनलाइन गेम के चक्कर में छात्र ने हास्टल की रेलिंग से लटककर की आत्महत्या

इंदौर : शहर में आनलाइन गेम के चक्कर में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। छात्र ने गेम के चक्कर में आनलाइन लोन देने वाली निजी कंपनियों से लोन भी ले लिया था। वह इंद्रपुरी के हास्टल में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था।

भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक, छात्र जितेंद्र ने सोमवार देर रात रेलिंग से लटककर फांसी लगा ली। स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि छात्र मोबाइल पर पबजी और तीन पत्ती गेम खेलता था। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मां के लिए लिखा है कि सॉरी मां मैं बिगड़ गया हूं। मुझे माफ कर देना। जितेंद्र पढ़ाई करने के साथ सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी भी कर रहा था। भंवरकुआं थाने के एएसआइ रामप्रसाद मालवीय ने बताया कि जिस हास्टल में छात्र रहता था, उसकी रेलिंग से लटककर ही उसने फांसी लगा ली।

new ad