Sunday , January 19 2025

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं का अपने नेतृत्व से उठ गया है विश्वास

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 521 नए केस आए हैं जबकि 1,244 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 6,172 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.86% और रिकवरी रेट 97.40% है। प्रदेश में पूरी कांग्रेस को जमींदोज करने के बाद अब कमल नाथ जी कार्यकर्ताओं से जमीन पर काम करने की बात कह रहे हैं। असल में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता का अपने नेतृत्व पर से ही विश्वास उठ चुका है, इसलिए अब इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज शाम एसीएस होम, जेल डीजी के‌ साथ दौरा करूंगा। अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की सुरक्षा को लेकर कमेटी का गठन कर हाटलाइन स्थापित करने के साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

देशद्रोहियों और भ्रष्टाचारियों के प्रशंसक दिग्विजय सिंह का पांचवी बार सजा पाए लालू प्रसाद यादव का ‌समर्थन करना कोई नई बात नहीं है। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें आने के बाद अखिलेश यादव जी को भूत नाचते हुए दिखाई दिए थे, इसलिए वह अब इस तरह की बातें करने लगे हैं। कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले अखिलेश यादव को चुनाव में भाजपा की वैक्सीन लगेगी जिसका असर पांच साल तक रहेगा।

बांधों का सुरक्षा आडिट कराएगी सरकार

भोपाल। गांधी सागर बांध पूरी तरह सुरक्षित है। इसकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सात विशेषज्ञों का एक दल गठित किया था। जिसकी रिपोर्ट पर सोमवार को मंत्रालय में जल संसाधान विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में समीक्षा की गई। सिलावट ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दावा किया कि गांधी सागर बांध को कहीं कोई खतरा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बारिश आने से पहले प्रदेश के सभी बांधों का सुरक्षा आडिट कराने को कहा है। इसके लिए संभाग स्तरीय निरीक्षण समितियों का गठन होगा, जो रिपोर्ट तैयार करेंगी। जल संसाधन मंत्री ने रिपोर्ट में आए सुझाव के मुताबिक गांधी सागर बांध की सुरक्षा संबंधी जांच समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। सिलावट ने बांधों की सुरक्षा के संबंध में भारत सरकार द्वारा पारित नवीन बांध सुरक्षा अधिनियम-2021 के प्रावधानों पर भी कर उन्हें शीघ्र लागू किए जाने के निर्देश दिए।

साथ ही बांध सुरक्षा के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन और विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट पांच दिन में प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण बांधों एवं नहरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुराने गेटों की मरम्मत एवं बांध सुरक्षा में नवीन तकनीक के उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में तकनीक विशेषज्ञों की सहायता लेने को कहा। मंत्री सिलावट ने कहा कि बांध सुरक्षा में नवीन तकनीक आरटीडीएएस प्रणाली का उपयोग किया जाए। यह एक चेतावनी प्रणाली है, जिससे अतिवृष्टि के समय बांध में जल की आवक को देखते हुए गेट खोलने और अन्य आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी।

new ad