Sunday , January 19 2025

Bhopal Crime News: पति मोबाइल पर किसी से करता था लंबी बातें, पत्नी ने फांसी लगा ली

भोपाल : कोतवाली थाना इलाके में एक नवविवाहित महिला ने सोमवार रात को घर में फांसी लगा ली। घटना के समय उसका पति घर पर नहीं था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण अभी खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला का पति किसी से फोन पर देर तक बात करता था। शक होने के कारण महिला का सोमवार दोपहर को पति से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। उधर हनुमानगंज थाना इलाके में भी सोमवार रात एक युवक ने खुदकुशी कर ली।

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक कामिनी पत्नी शुभम यादव (23), पीरगेट स्थित कुम्हारपुरा में किराए के मकान में पति के साथ रहती थी। शुभम वाहन चालक है। कामिनी गृहणी थी। कामिनी ने शुभम के साथ प्रेम विवाह किया था। शुभम ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को वह पुल बोगदा क्षेत्र में अपने दोस्त की चाय की दुकान पर गया था। वहां से रात 11 बजे घर वापस लौटा था। काफी खटखटाने के बाद भी कामिनी दरवाजा नहीं खोल रही थी। इसके बाद उसने मकान मालिक और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो कामिनी फांसी पर लटकी हुई थी। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरूआती पूछताछ में शुभम ने पुलिस को बताया कि वह फोन पर किसी से भी बात करता था, तो कामिनी उस पर शक करने लगती थी। इस बात को लेकर दोपहर में उसका कामिनी से जमकर विवाद हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर, हनुमानगंज थाना इलाके में सब्जी मंडी के पास गुरूद्वारे के नजदीक रहने वाले राशिद पुत्र अब्दुल कादिर ने रात करीब दो बजे अपने घर में फांसी लगा ली। उसके पास से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से अभी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। राशिद कबाड़खाना में कूलर बनाने का काम करता था। इस मामले में मंगलवार को पुलिस उसके परिवार वालों के बयान दर्ज करेगी।

new ad