Sunday , January 19 2025

धार जिले में हादसा, सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, मौत

राजगढ़ : इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर नरखेड़ा चौकड़ी पर तूफान वाहन ने रास्ता पार कर रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद तूफान वाहन दो-तीन पलटी खाकर पलट गया। हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं तूफान वाहन में सवार नौ लोग घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे झाबुआ से इंदौर की ओर जा रहे तूफान वाहन क्रमांक एमपी 09 एआर 9071 ने फोरलेन पर नरखेड़ा चौकड़ी पर पैदल रास्ता पार कर खेत पर जा रही 70 वर्षीय मोटलीबाई पत्नी चत्तर सिह बारोड़ निवासी राजगढ़ को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारते ही तूफान वाहन रोड पर दो-तीन पलटी खा गया। हादसे में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार घायल लोों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

ये हुए घायल – हादसे में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर एमएल जैन ने बताया कि हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं तूफान वाहन में सवार जोगा पुत्र छितरा, जाना बाई, छितरा, सुखिया पिता वरसिंह, कमल बदिया, मीरा बाई, सरदार तथा थावरी बाई पत्नी छितरा सभी निवासी झाबुआ जिला घायल हुए है। सभी का उपचार चल है।

लकवाग्रस्त मरीज को लेकर जा रहा था तूफान वाहन – बताया जा रहा है तूफान वाहन से झाबुआ जिले के गड़वाल गांव से लकवाग्रस्त बुजुर्ग मरीज को उपचार हेतु सागर कुटी इंदौर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ता पार कर रही बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तूफान वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अस्पताल जाकर घायलों के बयान भी ले रही है।