Sunday , January 19 2025

मेरठ में दर्दनाक हादसा: मोदीपुरम हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, भाकियू भानू के कार्यकर्ता की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मुजफ्फरनगर से मेरठ आ रही डस्टर कार मोदीपुरम एसडीएस गलोबल अस्पताल से पहले सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। कार सवार भारतीय किसान यूनियन भानु पार्टी के कार्यकर्ता सौरभ सैनी  निवासी ग्राम सोना सहारनपुर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद उसके परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी। यह घटना आज सुबह 5 बजे की है जब सौरभ सैनी अपनी कार से मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रहे थे तो यह हादसा हुआ। वहीं टोल एंबूलेंस से अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
 बताया जा रहा है कि नींद के झोंके में उनकी कार पेड़ से टकराई है। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद काफी देर तक मृतक गाड़ी में ही फसा रहा जिसके बाद टोल की एंबुलेंस पहुंची और मृतक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला अस्पताल पहुंचने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।