Wednesday , December 18 2024

जबलपुर में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यूक्रेन संकट पर सरकार की सतत नजर

जबलपुर: यूक्रेन संकट पर सरकार की सतत नजर है। वहां रह रहे प्रदेश के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही विशष विमान यूक्रेन भेजा जाएगा, वहां से जो लाेग वापस आना चाहेंगे सरकार उनको लेकर आएगी। यह कहना है प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का। नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जहां इंजन को बदलने की जरूरत है वहां डिब्बा बदला जा रहा है।

प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री शुक्रवार को नगर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन में चल रहे संकट पर सीएम स्वयं भी नजर रख रहे हैं। इस मामले में केबिनेट की बैठक भी हो चुकी है। वहां फंसे लोगाें को लाने के लिए जल्दी ही राज्य सरकार एक विमान यूक्रेन भेजेगी।

कांग्रेस इन दिनों जिला अध्यक्षों को बदलने में लगी है, इस विषय पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां इंजन को बदलने की जरूरत है वहां डिब्बाें को बदला जा रहा है। कांग्रेस ने रोजगार दिवस पर रोजगार मेला लगाए जाने पर कटाक्ष किया था कि सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में लगी है। रोजगार उद्योग लगाने से आएगा न कि मेला लगाने से। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यही बता दे कि कमल नाथ सरकार ने 15 महीने के दौरान कितने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी थी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांंग्रेस ने घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया, पिछले महीने सभी घर बैठ गए। जनाधार सभी खो चुके हैं। कमल नाथ दो-दो पद लेकर बैठे हैं।

सरकार नहीं आने वाली : कांग्रेस का दावा है कि 2023 में वो प्रदेश में सरकार बनाएगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार में वापसी का सपना देखना कांग्रेस छोड़ दे। 15 महीने की सरकार तो उन्होंने यहां वहां से जोड़-तंगोड़ कर बनाई थी। उसका हश्र क्या हुआ, इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा।

राहुल और कमल नाथ मांगें माफी : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2018 के चुनाव में राहुल गांधी और कमल नाथ ने 10 दिनोंं में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन वो 15 महीने में भी कर्ज माफ नहीं कर पाए। कांग्रेस लिखित में झूठ बोलने वाली पहली पार्टी है। किसानों से झूठ बोलने के लिए राहुल गांधी और कमल नाथ को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

new