Accident in Dhar: धार-सदारपुर। बदनावर-सरदारपुर हाईवे पर सीमेंट फैक्ट्री के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस वाहन की चपेट में तीन बाइक सवार लोग आए। इसमें से 2 बाइक चालक की मौके पर ही दबने मौत हो गई। बदनवार से सरदारपुर की और प्लास्टिक के पाइप भरकर आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक एपी 09 जीएफ 3121 का सीमेंट फ्रेक्ट्री के समीप अचानक संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में वह पलट गया। इस दौरान सरदारपुर से बदनवार की ओर जा रही तीन बाइक को मिनी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक केसुराम मारू उम्र 45 वर्ष निवासी बामनखेड़ी तथा बाइक चालक निर्भयसिंह उम्र 45 वर्ष निवासी आनंदखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
शव को स्थानीय लोगों की सहायता से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया। वहीं बाइक चालक प्रकाश वसुनीया निवासी आनंदखेड़ी को चोट आई है। घटना के बाद से मार्ग भीड़ एकत्रित हो गई थी। सरदारपुर थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस मिनी ट्रक के चालक की तलाश कर रही है।