यूपी में उन्नाव जिले के कोतवाली क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अहमदपुर वादे गांव में रविवार देर रात पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी पुलिस से बोला- साहब मेरी पत्नी किसी और से बात करती थी इसलिए मार डाला। आरोपी की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। अहमदपुरवादे गांव निवासी अरुण कुमार ने अपनी पत्नी आरती (26) की रविवार देर रात गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद आरोपी पति अरुण कुमार रात को ही हसनगंज कोतवाली में पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी पति अरुण की शादी आठ वर्ष पूर्व औरास थाना क्षेत्र के प्रतापपुर धमियाना गांव निवासी आरती से हुई थी।
मृतका के एक 6 वर्ष का बेटा अखिल है। पुलिस के अनुसार पति अपनी पत्नी पर किसी दूसरे से बात करने को लेकर शक करता था। जिस पर अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी।