Sunday , January 19 2025

Russia Ukraine Crisis Live: रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के साथ शुरू किया युद्धाभ्यास, यूक्रेन के 15 शहरों में हमले का अलर्ट

Russia Ukraine War Live Update। यूक्रेन पर रूस के हमले का गुरुवार को आठवां दिन है। रूस की सेना ने राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है औ लगातार बमबारी कर रही है। रूसी सेना ने कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन उड़ा दिया है। इस बीच खबर यह भी है कि रूसी सेना ने खेर्सोन शहर पर भी कब्जा कर लिया है। रूस की ओर से जानकारी सामने आ रही है कि रूसी सेना ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है। S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है। इस कारण भी यहां स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल है। वहीं राजधानी कीव में भी लगातार धमाके की आवाज आ रही है।

खारकीव में 3 स्कूल और 1 चर्च हमले में तबाह

रूस और यूक्रेन की बीच युद्ध का आज आठवां दिन है। यूक्रेन के ओखतिर्का और खारकीव में रूसी हमले की वजह से भारी नुकसान हुआ है। खारकीव में 3 स्कूल और एक चर्च हमले में तबाह हो गए हैं। साथ ही ओखतिर्का में 12 से ज्यादा रिहायशी इमारत तबाह हो गई है। इसके अलावा रूसी सेना ने खेरसॉन पर भी कब्जा कर लिया है। कीव की तरफ बढ़ रहा रूसी काफिले को यूक्रेन की तरफ से रोकने का दावा किया गया है।

new ad