बृहस्पतिवार को यूक्रेन से बेल्हा पहुंचे मेडिकल छात्र सचिन सिंह व छात्रा संध्या सिंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर मुलाकात की। यूक्रेन में भारतीयों के साथ हो रहे व्यवहार व सुविधाओं के बारे जानकारी ली। संध्या सिंह व सचिन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिंदुवार यूक्रेन के हालात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित वतन लाने की मेरी पूरी कोशिश है।
लालगंज के तुलापुर गांव निवासी विमल कुमार सिंह की बेटी संध्या सिंह यूक्रेन के इवानो शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। यूक्रेन से वह दो मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। बृहस्पतिवार को सुबह अपने गांव पहुंची। कंधई थाना क्षेत्र के गंगेहटी गांव के वर्तमान प्रधान दिलीप कुमार सिंह का बेटा सचिन कुमार सिंह भी यूक्रेन से बृहस्पतिवार को भोर में गांव पहुंचा।
तहसील प्रशासन ने दोनों के परिजनों को बताया कि शाम करीब चार बजे सचिन व संध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। उन्हें बनारस एयरपोर्ट लेकर जाना होगा। दोपहर में दोनों को लेकर नायब तहसीलदार सुप्रिया सिंह वाराणसी रवाना हुईं।
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल छात्रा संध्या सिंह व छात्र सचिन सिंह से मुलाकात की। दोनों को एक-एक मिनट का समय दिया। संध्या सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने वहां के हालात व सुरक्षा व्यवस्था के साथ यात्रा के बारे में जानकारी ली।
छात्रा संध्या ने बताया कि रोमानिया में यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों के लिए भारतीय दूतावास हर संभव मदद कर रहा है। उसे आने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ा। सचिन ने बताया कि सरकार के प्रयासों से ही उसे यूक्रेन से निकलने का रास्ता बन सका। भारतीय दूतावास की ओर से बनाए गए शिविर में उन्हें रोका गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि सभी भारतीयों को सुरक्षित लाया जाए।