शाहपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम कछार में 17 फरवरी को हुए ग्रामीण् ओमप्रकाश राव के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बेरहमी से हत्या किसी और न नहीं बल्कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी अनुसुइया राव और उसके प्रेमी रामविलास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि 17 फरवरी को खेत में फसल की रखवाली करने के लिए गए ओमप्रकाश की रक्तरंजित लाश पड़ी मिली थी। उसकी पत्नी और बेटे ने शव को उठाकर घर लाया एवं नहला दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से 19 वार किए गए थे।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामविलास से उसके आठ-दस साल से प्रेम संबंध हैं। 16 जनवरी रात मृतक अपने दोनों बेटों के साथ शादी से वापस आया तो उसने पत्नी और रामविलास को घर के पीछे बैठा देख लिया। इसे लेकर उसने गांव में पंचायत बुलाने की धमकी दी और नाराज होकर खेत में रखवाली करने के लिए चला गया। पत्नी और उसके प्रेमी ने भेद गांव में खुल जाने के डर से उसे राह से हटाने की योजना बनाई और रात में खेत पहुंच गए। पत्नी ने ओमप्रकाश का मुंह कपड़े से बंद कर दिया और रामविलास ने चाकू से एक के बाद एक 19 वार कर दिए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद पत्नी अपने घर वापस आ गई। सुबह बेटों के साथ पति के न आने पर खेत पहुंची तो वहां पर रक्तरंजित लाश पड़ी हुई थी। उसने बेटों के साथ शव को घर ले आई और साक्ष्य छुपाने के लिए पानी से नहला दिया था। पुलिस ने बारीकी से विवेचना कर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया और पत्नी एवं उसके प्रेमी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।