Sunday , January 19 2025

सागर में सड़क हादसा, सीमेंट की नाली से टकराकर पलटी बाइक, कठोंदा सरपंच सहित दो की मौत

सागर : सागर से लौटते वक्त सागर-राहतगढ़ मार्ग पर मीरखेड़ी गांव के पास सड़क किनारे बनी सीमेंट की नाली से टकराने की वजह से कठोंदा सरपंच जितेंद्र सिंह जाट व उनके साथ बाइक में बैठे निशांत सिंह जाट की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। शनिवार सुबह गांववालों ने सरपंच व उनके साथी को नाली के पास पड़ा देखा। जब उन्होंने उठाया तो सरपंच व उनके साथी की मौत हो चुकी थी। खबर लगते ही तत्काल राहतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पीएम के लिए दोनों के शव राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए हैं। सरपंच की मौत की खबर लगते ही कठोंदा सहित अन्य गांवों के लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए।

जानकारी के मुताबिक सरपंच जितेंद्र सिंह जाट शुक्रवार को दोपहर के वक्त किसी काम से अपने साथ निशांत के साथ सागर गए थे। वे देर रात सागर से लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक सीमेंट की नाली के पास हादसे का शिकार हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। सुबह फसल कटाई के लिए बाहर से आए चेतुओं ने दोनों शवों को नाली के पास पड़ा हुआ देखा। उन्होंने तत्काल ही इसकी खबर गांव के अन्य लोगों को दी। गांववालों ने आकर मृतक की पहचान कठोंदा के सरपंच जितेंद्र सिंह के रूप में की। तत्काल ही राहतगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस शवों को पीएम के लिए राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। राहतगढ़ पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला हादसा लग रहा है। बाइक सीमेंट की नाली से टकराई है। दोनों के शव नाली के एक छोर में पड़े मिले। ऊपर से बाइक पड़ी थी। मामले के हर पहलुओं पर जांच की जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता चल सकेगा।

नरयावली में भूसा से भरी ट्राली पलटी

सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के नगना-ढोंगा मार्ग पर शनिवार की सुबह 10 बजे भूसा से भरी ट्राली पलटी पलट गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सड़क पर मसूर का भूसा बिखर जने से सुबह के वक्त आने-जाने में परेशानी हुई। वाहन मालिक ने दूसरा वाहन बुलाकर भूसे को लोड कराते हुए रवाना किया।