कालिंदीपुरम में एसबीआई का एटीएम लूट की कोशिश के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि बदमाश करीब 20 मिनट तक एटीएम तोड़ने की कोशिश करते रहे। यही नहीं उन्होंने दोबारा आकर एटीएम तोड़ने की कोशिश की थी। फिलहाल पांचवें दिन भी बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर ही रहे।
मैनेजर सौरभ सिन्हा की ओर से पुलिस को बताया गया कि घटना 28 मार्च की भोर में हुई। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि घटना तीन बजे से लेकर 3.20 मिनट तक अंजाम दी गई। बदमाश 20 मिनट तक एटीएम केबिन के भीतर रहकर उसे तोड़ने की कोशिश करते रहे।
सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला है कि बदमाशों की संख्या तीन थी। जिनमें से दो बदमाश एटीएम केबिन के भीतर आए। लेकिन एटीएम तोड़ने की कोशिश एक ही बदमाश ने की। उसके साथ केबिन के भीतर आया दूसरा बदमाश लगातार भीतर-बाहर आता जाता रहा। जबकि ,उनका तीसरा साथी बाइक पर ही खड़ा था।
एक बार सफल न होने पर कुछ देर बार फिर पहुंचे बदमाश
पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि बदमाश घटना से कुछ देर पहले भी एटीएम में पहुंचे थे। कुछ देर तक वहां रहने के बाद वह एटीएम केबिन से निकल गए और फिर सीआईएसएफ कॉलोनी की ओर गए।
कुछ देर बाद फिर वह वापस एटीएम केबिन तक पहुंचे और इसके बाद एटीएम तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद सीआईएसएफ कॉलोनी होकर ही कसारी मसारी की ओर चले गए। पुलिस अब तक यह नहीं पता लगा पाई है कि बदमाश आए किधर से। धूमनगंज इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है।