Thursday , December 19 2024

MP Petrol Diesel Price: बजट में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में राहत देगी मध्य प्रदेश सरकार

MP Petrol Diesel Price: भोपाल:मध्य प्रदेश विधानसभा में नौ मार्च को पेश होने वाले मध्य प्रदेश सरकार के बजट पर जनता की नजर टिकी हुई है। जनता को उम्मीद है कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स (वैट) में छूट देकर राहत दे सकती है। क्योंकि नवंबर 2021 में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में चार-चार प्रतिशत की छूट दिए जाने के बाद भी प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल पर जनता की बड़ी राशि खर्च होती है। इसलिए आमजन महंगाई के इस दौर में राहत चाहता है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी यह मांग उठाई है।

वह महंगाई पर नियंत्रण के लिए विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी मांग रखेगी। वहीं जनता भी लगातार महंगाई पर नियंत्रण की मांग कर रही है, जो पेट्रोल एवं डीजल के दाम कम किए बगैर संभव नहीं है। ज्ञात हो कि पेट्रोल-डीजल से ही प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व आता है। इसलिए टैक्स में छूट देना सरकार के लिए भी आसान नहीं है, पर अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं, उससे पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी होना है। जिसे देखने हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर छूट दे सकती है।

वैट से 13 हजार करोड़ रुपये जुटाए

सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनवरी 2022 तक वैट से 12 हजार 877 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। इसमें बड़ी राशि पेट्रोल-डीजल से प्राप्त हुई है। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में चार-चार प्रतिशत की छूट देने के बाद भी इस बार पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा राशि इकठ्ठी हुई है।

केंद्र के बाद राज्य सरकार ने की थी घोषणा

केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये कम किए थे। तब प्रदेश में पेट्रोल के दाम 118.83 रुपये लीटर और डीजल के दाम 107.86 लीटर थे। इसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स वैट में चार-चार प्रतिशत की राहत दी। जिससे प्रदेश में पेट्रोल के दाम 11.97 रुपये और डीजल के 16.95 रुपये प्रति लीटर कम हो गए थे।

विधायकों ने पूछे साढ़े चार हजार प्रश्न

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों ने इस बार चार हजार 518 प्रश्न लगाए गए हैं। जिसमें तारांकित दो हजार 258 प्रश्न और अतारांकित दो हजार 260 प्रश्न हैं। सदस्यों ने दो हजार 267 प्रश्न आफलाइन लगाए हैं। इस सत्र में अभी तक के सबसे ज्यादा 86 विधायकों ने दो हजार 251 प्रश्न आनलाइन लगाए हैं, जो कि कुल प्रश्न के करीबन 50 प्रतिशत हैं। जिसमें 12 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने पूरे सौ प्रतिशत प्रश्न आनलाइन लगाए हैं।

सर्वदलीय बैठक आज, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

सात मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शांतिपूर्ण सदन चलाने पर चर्चा हो सकती है। दो दिन पहले ही पूर्व विधायकों के सम्मेलन में अध्यक्ष ने सदन में वाद-विवाद की जगह संवाद पर जोर दिया था। वहीं शनिवार को अध्यक्ष ने सदन सहित विधानसभा परिसर में भ्रमण कर सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। विधानसभा में राज्य सरकार का 2022-23 के लिए वार्षिक बजट नौ मार्च को पेश होगा। उसी दिन संसदीय उत्कृष्ट पुरस्कार 2021 का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शामिल हो रहे हैं। जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। उल्लेखनीय है कि सत्र सात से 25 मार्च तक चलेगा। 19 दिवसीय इस सत्र के दौरान 13 बैठकें प्रस्तावित हैं।

new