Monday , November 18 2024

रायपुर में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलटी, युवक की मौत, चार किशोर गंभीर

रायपुर : राजधानी रायपुर के नया रायपुर जाने वाले छेरीखेड़ी ओवरब्रिज मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंतत्रित होकर पलट गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्ताल भेज दिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वाहन चालक मौके से फरार

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद वाहन चालक असीम उर्फ रमनी हलधर निवासी माना कैंप मौके से फरार हो गया था। हादसे में 18 वर्षीय अंकुश शोभवनी की घटना में मौके पर ही मौत हो गई। सभी कार सवार युवक महावीर नगर और माना निवासी थे। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतक अंकुश केपीएस स्कूल में 11वीं का छात्र था। सभी दोस्त परीक्षा खत्म होने के बाद शनिवार सुबह घर से पोहा नाश्ता करने एक कार में सवार होकर निकले थे। नया रायपुर से वापस आगे के दौरान से छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज ट्रनिंग के पास कार ब्रिज में न चढ़कर अनियंित्रत होकर खंभे से टकरा गई। और गार्डन में पलट गई।

100 की रफ्तार में थी कार

दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। कार को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार लगभग 100 के आस-पास थी। पहले खंभे से कार टकराई इसके बाद गार्डन में पलट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची मंदिर हसौद पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए भेजा।

हादसे में घायल:

आर्या देवांगन 17 साल, महावीर नगर

अर्पित झा, 17 साल, महावीर नगर

प्रशांत झा, 17 साल, महावीर नगर

श्रीयंत्र पाल, 16 साल, माना कैंप

new