Thursday , December 19 2024

Ratlam Crime News: रतलाम में चोरों ने चौकीदार पर किया पथराव, 8 लाख से ज्यादा के जेवर और नकद ले गए

Ratlam Crime News: रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के डोंगरे नगर में शनिवार व रविवार की दरमियानी रात चोरों ने मिर्च मसाला व्यापारी अंकित राठौड़ के सूने मकान को निशाना बनाया। उनके घर के ताले तोड़कर चोर आठ लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर व एक लाख 30 हजार रुपये चुराकर ले गए। चौकीदार के आने पर चोरों ने उसके ऊपर पथराव किया। चौकीदार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और एक मकान के दरवाजे पर डंडे मारकर शोर मचाया। लोगों के जागने पर चोर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार अंकित राठौड़ अपनी भांजी के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ शनिवार शाम घर पर ताला लगाकर बड़नगर गए थे। रात में चोरों ने उनके घर में वारदात की चोर घर की दो अलमारियों के लाकर तोड़कर उसमें रखे जेवर और रुपए निकाल कर ले गए। चोरों ने पलंग पेटी की भी तलाशी ली। अंकित व उसके परिवार के लोग रविवार सुबह 5 बजे घर पहुंचे तो ताले टूटे और सामान बिखरा मिला। अंकित और क्षेत्रवासियों ने बताया कि डायल हंड्रेड पर फोन किया गया लेकिन काफी देर तक डायल हंड्रेड का दल नहीं पहुंचा। इसके बाद एक व्यक्ति थाने गया और वहां जाकर पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस मौके पर आई।

दोपहर में थाना प्रभारी ओपी सिंह और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस के अनुसार चोरों का पता नहीं चला है। प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं। एक कैमरे में दो तीन संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं लेकिन उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं। पुलिस अन्य स्थानों के कैमरे भी चेक करने में लगी हुई है।

एलआईसी कर्मचारी के घर भी वारदात

डोंगरे नगर से करीब एक किलोमीटर दूर रिद्धि सिद्धि कालोनी में चोरों ने एलआइसी कर्मचारी रमेश मीणा के घर को भी निशाना बनाया। चोर उनके घर में घुसे और सामान चुराकर ले गए। रमेश मीणा बच्चों को छोड़ने चित्तौड़गढ़ गए हुए थे। वे दोपहर में पहुंचे। रमेश मीणा ने बताया घर का सामान चेक किया जा रहा है। चेक होने के बाद ही पता चलेगा कि चोर क्या चुराकर ले गए।

new