Thursday , December 19 2024

लखनऊ: अब घर बैठे दो घंटे में दूर होगी बिजली की शिकायत, नहीं लगाने पड़ेंगे उपकेंद्र के चक्कर

सर्विस केबल टूटने, पोल से तार ढीला होने जैसी बिजली संबंधी समस्याओं के लिए जल्द ही आपको उपकेंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।  लाइनमैन दो घंटे में इनका निदान कर उच्च अफसरों को रिपोर्ट भी दे देगा। ऐसा कस्टमर केयर के 1912 नंबर के एप ‘सेवी’ से संभव हो सकेगा।

अप्रैल से यह सुविधा शुरू होने के बाद 1912 नंबर पर उपभोक्ता की शिकायत दर्ज होते ही मुख्य अभियंता से लेकर लाइनमैन तक पहुंच जाएगी। अभी तक यह शिकायत सिर्फ अवर अभियंता तक पहुंचती है। नए सिस्टम में लाइनमैन व उपकेंद्र ऑपरेटर तक भी सूचना जाएगी। इसके लिए दो कर्मचारी ‘सेवी’ एप डाउनलोड करेंगे। वहीं, उपकेंद्र पर कंप्यूटर सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसे चलाने वाले ऑपरेटर के सहारे ही लाइनमैन रिपोर्ट भेज सकेगा।

स्मार्ट फोन है जरूरी
संविदा कर्मचारी नेता पंकज सिंह परमार घाटमपुरिया ने कहा कि अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि स्मार्ट फोन की व्यवस्था कैसे होगी। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उनका महीने में करीब हजार रुपये तक खर्च बढ़ जाएगा। प्रबंधन को इसे उठाना चाहिए।

मुख्य अभियंता लेसा (सिस गोमती) विपिन जैन ने कहा कि यूपी पावर कॉर्पोरेशन उपभोक्ताओं के हित में ‘सेवी’ एप योजना ला रहा है। शिकायत एवं निदान रिपोर्ट का आदान-प्रदान हो सके, इसके लिए कर्मचारियों को संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

new