Saturday , January 18 2025

रायपुर: हवाई यातायात ने पकड़ी रफ्तार, 11 माह में 12 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही

रायपुर : कोरोना संक्रमण कम होते ही अब हवाई यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में हवाई यात्रियों की संख्या में 11 माह में तीन लाख 79 हजार की बढ़ोतरी हो गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9130 उड़ानों की आवाजाही हुई और वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13599 उड़ानों की आवाजाही हुई।विमानन अधिकारियों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण कम होते ही हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। इसे देखते हुए विमानन कंपनियां भी अब नए-नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।

इस प्रकार रही यात्रियों की आवाजाही

वित्तीय वर्ष 2021-22 यात्रियों की संख्या

अप्रैल 70204

मई 23595

जून 53610

जुलाई 93155

अगस्त 121651

सितंबर 119410

अक्टूबर 152284

नवंबर 197186

दिसंबर 208322

जनवरी 106402

फरवरी 132472

वित्तीय वर्ष 2020-21 यात्रियों की संख्या

अप्रैल 0

मई 5894

जून 34884

जुलाई 35124

अगस्त 50812

सितंबर 70820

अक्टूबर 100189

नवंबर 132933

दिसंबर 155907

जनवरी 154405

फरवरी 159774

तीन लाख 79 हजार से अधिक बढ़े यात्री

वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11 माह में नौ लाख 742 यात्रियों की आवाजाही हुई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 माह में 12 लाख 80 हजार 292 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस प्रकार 11 महीनों में हवाई यात्रियोंकी आवाजाही तीन लाख 79 हजार से अधिक बढ़ गई।

30 फीसद से अधिक बढ़े हवाई यात्री

इस प्रकार 11 महीनों में हवाई यात्रियों की आवाजाही में करीब 30 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उड़ानों की आवाजाही भी 40 फीसद बढ़ी है।

जयपुर,वाराणसी फ्लाइट की तैयारी

ट्रैवल्स कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर और वाराणसी के लिए रायपुर से उड़ान शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैवल्स कंपनियों के पास पत्र भी दिया गया है। उद्योगपतियों और ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि जयपुर, वाराणसी के लिए उड़ान शुरू होने से आम यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही व्यापार-उद्योग की रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है।

new ad