भोपाल :पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश शराबबंदी की मुहिम को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। उन्होंने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरा फोकस मप्र में शराब बंदी है। मेरी इच्छा थी इस संबंध में प्रदेश के मुखिया से बात हो जाए। मुख्यमंत्री ने जनजागृति से करने को कहा है। शिवराज सिंह चौहान मेरे साथ शराब बंद कराने चलेंगे। मैं गांव शहर में शराब दुकानों के सामने खड़ी हो जाऊंगी। भोपाल में भी। उन्होंने कहा कि शिवराज, वीडी शर्मा सतोगुणी लोग है। ये शराब और शराब पीने वालों से दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के परिणाम अच्छे आएंगे। स्वास्थ्य और शिक्षा में देशभर में सुधार की जरूरत। गरीब के मापदंड बदल गए। पहले भोजन की चिंता थी। अंदर ही अंदर शराब बंदी पर काम कर रही थी, इस काम में यदि
कांग्रेस साथ चलना चहती है तो चले। गुनगा से अभियान की शुरूआत कर चुकी हैं। 24-25 मार्च को फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी।