Saturday , January 18 2025

PM Modi Live: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, थोड़ी देर में पंचायत महासम्‍मेलन को करेंगे संबोधित

PM Modi in Gujrat: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये मिशन पर निकल गये हैं। अपने दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी थोड़ी देर में अहमदाबाद में गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के एक लाख से ज्यादा पंचायती राज प्रतिनिधि भाग लेंगे। पीएमओ के मुताबिक, गुजरात में त्रिस्तरीय पंचायती राज के ढांचे में 33 जिला पंचायत, 248 तालुका पंचायत और 14,500 ग्राम पंचायत हैं। ‘गुजरात पंचायत महासम्मेलन : अपनू गाम, अपनू गौरव’ नाम के इस कार्यक्रम में राज्य के पंचायती राज संस्थानों के तीनों स्तरों से 1 लाख से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे।

यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी पुलिसिंग, क्रिमिनल जस्टिस और सुधारात्मक एडमिनिस्‍ट्रेशन के प्रशिक्षण के लिए बनाई राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही शाम को 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के मुताबिक, पुलिस, क्रिमिनल जस्टिस न्याय और सुधारात्मक प्रशासन की अलग-अलग विंग हाई क्‍वालिटी प्रशिक्षित वर्कफोर्स की जरूरत पूरी करने के लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की स्थापना की गई थी। सरकार ने रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सुधार के द्वारा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय नाम से एक राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना की है। कल यानी 12 मार्च को पीएम सुबह 11 बजे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की इमारत को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि वे RRU के पहले दीक्षांत समारोह में संबोधन देंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे, खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे.

new