Saturday , January 18 2025

लखनऊ: सपा की सरकार नहीं बनी तो आहत युवक ने खाया जहर, एक दिन पहले वीडियो बनाकर किया था एलान

लखनऊ के चिनहट में रहने वाले युवक ने गुरुवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक कल आये विधानसभा चुनाव के परिणाम से आहत था। समाजवादी पार्टी की सरकार न बनने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

जानकारी होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक चिनहट के कमता निवासी विजय यादव उर्फ नरेंद्र (40) परिवार के साथ रहता है। वो विभूतिखंड के अवध बस अड्डे के बगल में स्थित पारिजात अपार्टमेंट के सामने चाय का ठेला लगाता है।

नरेंद्र ने बुधवार को एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर 2022 में सपा की सरकार नहीं बनेगी तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे उसने पारिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया।

सड़क पर तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कई दिनों से चाय का ठेला नहीं लगा रहा था।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। अस्पताल की मदद से युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाए जाने के बारे में जानकारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

new ad