गुडंबा इलाके में ज्वेलरी शॉप में डकैती का फरार चल रहा आरोपी शुक्रवार रात पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। डीसीपी उत्तरी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक शुक्रवार देर रात को गुडंबा प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र साहू व उत्तरी जोन की क्राइम टीम भाखामऊ इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध युवक बाइक से आता हुआ दिखा। बिना नंबर की बाइक होने के कारण उसे रोका गया तो वह भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में लग गई। एडीसीपी उत्तरी के मुताबिक घायल बदमाश औरैया के अजीतमल के अनंतराम सोनाली गांव का रहने वाला मोनू पंडित है। उसने उन्नाव के कांशीराम कालोनी में ठिकाना बनाया है।
एक साल पहले की थी ज्वेलरी शॉप में लूट
एडीसीपी उत्तरी के मुताबिक जानकीपुरम के सेक्टर-जी निवासी अनुराग अवस्थी की अंजनी ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के जेवरात की दुकान है। जो कुर्सी रोड पर एसबीआई एटीएम के सामने है। एक साल पहले 30 अप्रैल को बाइक सवार चार बदमाशों ने शाम करीब 6.45 बजे आये। तीन लोग बाहर खड़े हो गये। एक दुकान के अंदर आया। उसने अंगूठी दिखाने को कहा।
इसी बीच उसके तीनों साथी दुकान के अंदर आ गये। तमंचा निकालकर धमकाने लगा। बदमाशों से हाथापाई शुरू की। बदमाशों ने दुकान में रखे जेवरात से भरे दो बैग लेकर भाग गये। वहीं पास में श्याम किराना स्टोर में पीयूष अग्रवाल था। उसने भी विरोध शुरू किया तो बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिया। पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस अनुराग की तहरीर पर हत्या के प्रयास व लूट का मुकदमा दर्ज किया था।
कई मुकदमें दर्ज है मोनू पर
प्रभारी निरीक्षक गुडंबा सतीश चंद्र साहू के मुताबिक मोनू पंडित पर उत्तरी जोन के डीसीपी ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। उसके खिलाफ गुडंबा में इस मुकदमें के अलावा लूट व हत्या केप्रयास के करीब 10 मुकदमें दर्ज हैं। इसमें उन्नाव, सीतापुर, औरैया जिले के मुकदमें भी शामिल हैं। पुलिस इन जिलों से आपराधिक इतिहास मंगा रही है।