Saturday , January 18 2025

कानपुर देहात: बिकरू कांड में अब 24 मार्च को एंटी डकैती कोर्ट में होगी सुनवाई

बिकरू कांड के कुख्यात विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के मामले में न्यायालय के सुनवाई के अधिकार को लेकर अभियोजन की आपत्ति दाखिल होने के बाद मंगलवार को बचाव पक्ष ने उसकी प्रति प्राप्त कर ली। जिस पर सुनवाई की अगली तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है।

बिकरूकांड में फर्जी सिम मामले में आरोपी बनाई गई रिचा दुबे की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट सुधाकर राय की अदालत में चल रही है। अधिवक्ता पवनेश कुमार शुक्ला व सीपी शुक्ला ने रिचा की तरफ से पूर्व में प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट को कहा था कि रिचा पर पुलिस ने जो आरोप लगाए हैं, उसकी सुनवाई निचली अदालत में होनी चाहिए।

एंटी डकैती कोर्ट विशेष न्यायालय है। पुलिस की ओर से लगाए गए आरोप दस्यु प्रभावित क्षेत्र अधिनियम की सूची के अंतर्गत नहीं आते है। इस पर अभियोजन की ओर से प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दाखिल कर दी गई। मंगलवार को बचाव पक्ष ने अभियोजन की आपत्ति को प्राप्त कर लिया। इस पर अब 24 मार्च को सुनवाई की जाएगी।

खुशी के मामले नहीं पहुंचे अधिवक्ता व गवाह, सुनवाई 25 को
बिकरू कांड में फर्जी सिम मामले में आरोपी बनाई गई खुशी दुबे के मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता व गवाहों के न आने से मंगलवार को सुनवाई टल गई। आरोपी खुशी मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। पिछली तिथि पर बोर्ड ने गवाहों को गवाही के लिए सम्मन जारी किया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता के उपस्थित न होने व किसी गवाह के न आने के कारण सुनवाई टल गई। इस पर बोर्ड ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 मार्च तिथि नियत की है। वहीं खुशी की पेशी वीडियो कॉफ्रेंसिंग से हुई।

जेल से नहीं लाए गए आरोपी, टली बिकरूकांड की सुनवाई
बिकरू कांड में आरोप निर्धारण की सुनवाई आरोपियों के जिला कारागार माती से न आने के कारण टल गई। बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट सुधाकर राय की अदालत में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता रामनरेश मिश्रा ने बताया कि बिकरू कांड में आरोप निर्धारण के लिए कोर्ट ने सभी आरोपियों को हाजिर होने का आदेश दिया था। मंगलवार को आरोपी जेल से नहीं लाए जा सके और उनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। इस पर मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता ने बताया कि अब मामले में सुनवाई 24 मार्च को होगी।

new