Saturday , January 18 2025

Bhopal News: करंट से झुलसे युवक की मौत, 10 माह पहले हुई थी शादी

भोपाल :राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके में पिछले दिनों करंट से झुलसे युवक की मंगलवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी शादी 10 माह पहले हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। अगले माह घर में किलकारी गूंजने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक इमरान पुत्र हफीज खान (25), बी-160, गली नंबर-दो बाग फरहत आफजा में परिवार के साथ रहता था। वह एसी सुधारने का काम करता था। 10 मार्च की दोपहर को इमरान लाला लाजपत राय कालोनी के एक मकान में एसी फिट करने गया था। जिस घर में वह काम कर रहा था, उसकी छत के पास से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। एसी की फिटिंग के दौरान एसी का कापर पाइप हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे तेज धमाका हुआ और इमरान गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से 11 मार्च को उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान मंगलवार शाम करीब पांच बजे इमरान की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे हवलदार उपेंद्रसिंह ने बताया कि इमरान की शादी 10 माह पहले हुई थी। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। मामले की जांच की जा रही है।

युवती ने जहर खाया, मौत

गुनगा थाना इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से अभी खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि सपना पुत्री माखनलाल मीना (18) ग्राम देवपुर में परिवार के साथ रहती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा उसके दो छोटे भाई हैं। पढ़ाई छोड़ चुकी सपना घरेलू काम करती थी। मंगलवार को सुबह माता-पिता अपने दोनों बेटों को साथ लेकर खेत पर गेहूं की कटाई करने चले गए थे। दोपहर करीब दो बजे वे लोग खाना खाने घर पहुंचे तो सपना को उल्टियां करते देखा। उसे उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां कुछ देर बाद सपना की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

new ad