Thursday , December 19 2024

लखनऊ: कबाड़ी मार्केट में आग लगने से डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जलीं, सिलिंडर ब्लास्ट से लोगों में दहशत

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित पुरनिया कबाड़ मंडी में बुधवार तड़के आग लग गई। आग से डेढ़ दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग से झोपड़ पट्टियों में रखे दो सिलिंडर में ब्लास्ट होने अफरा-तफरी मच गई। आग बुजाने में दो लोग झुलस गए। दमकल कर्मियों ने 10 गाड़ियों की मदद से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

चार दमकल स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, शार्ट सर्किट या जलती बीड़ी से आग लगने की आशंका
सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुरनिया कबाड़ मंडी में बुधवार तड़के कबाड़ी का काम करने वाले लोग सो रहे थे। इसी बीच किसी ने एक झोपड़पट्टी से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी। शोर मचाने पर मंडी की झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और दमकल व पुलिस को सूचना दी। शुरू में लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वहीं, कुछ लोग झोपड़ियों से समान निकालने लगे।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर इंदिरानगर एफएसओ, हजरतगंज एफएसओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग के बेकाबू होते देख चौक और बीकेटी फायर स्टेशन से भी गाड़ियां बुलाई गईं।

दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी है या शार्ट सर्किट हुआ होगा। जिससे आग लगी है। दमकल कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

new