Saturday , January 18 2025

Chhattisgarh Corona Update: राज्य में कोरोना के 10 नए केस, 141 हैं सक्रिय

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं वही 141 मरीज सक्रीय है जिन का इलाज चल रहा है। स्वास्थ विभाग के अनुसार दुर्ग में दो राजनांदगांव में एक, रायपुर एक धमतरी में एक बिलासपुर में तीन कोरबा में दो क संक्रमित मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में एक भी के सामने नहीं आए सर्वाधिक 18 सक्रिय मरीज बेमेतरा जिले में है, वही रायपुर में 16 सक्रिय केस है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल कहा कि तीसरी लहर कमजोर हुई है, लेकिन कोविड-19 का संकट टल गया है ऐसी अभी कोई जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नहीं जारी की गई है।संक्रमण को रोकने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का नियमित रूप से पालन करना चाहिए जैसे-भीड़भाड़ के स्थान पर जाने से पूर्व बिना संकोच के मास्क को अच्छे से लगाएं, नियमित साफ-सफाई रखें, हाथ को सैनिटाइज करें या नियमित रूप से साबुन से धोएं, किसी भी स्थान को हाथ न लगाएं। लिफ्ट, एटीएम, जैसे सार्वजनिक चीजों का उपयोग करने के बाद हाथ को सैनिटाइज अवश्य करें।

आज से फिर शुरू टीकाकारण, जिला अस्पताल पंडरी व मेडिकल कालेज में बच्चों को के लिए केंद्र

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तीन दिन बंद होने के बाद आज 21 मार्च से फिर शुरू हो गया है। प्रदेश में अब तक 12 से 14 वर्ष के 8142 से अधिक बच्चों को कोरोना टीका लगा है। बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है। वर्ष 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं। 12 से 12 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकारण के लिए जिला अस्पताल पंडरी और मेडिकल कॉलेज में केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 15 वर्ष के बाद के सभी लोगों का टीकाकारण प्रत्येक केंद्र में हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 से अधिक आयु के 1 करोड़ 96 लाख से अधिक लोगों का टीकाकारण किये जाने का लक्ष्य है। इसमें 100 फीसद पहला टीकाकरण, 85 फीसद लोगों को दोनों टीके लगाए गए हैं। इसी तरह 15 से 18 आयु वर्ग के 16 लाख 39 हज़ार से अधिक का टीकाकारण किया जाना है। इसमें से 68 फीसद को पहला टीका और 46 फीसद को दोनों टीके लगे हैं। राज्य में अब तक 3 करोड़ 88 लाख से अधिक टीकाकारण किया गया है।

new ad