Saturday , January 18 2025

Child Vaccination in Gwalior: बच्चाें काे मिली संजीवनी, खिले चेहरे

Child Vaccination in Gwalior:लंबे इंतजार के बाद आखिर आज से बच्चाें के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हाे गई। सुबह से ही केंद्राें पर बच्चाें की लंबी कतार लगी हुई थी। कुछ बच्चे सुईं के नाम से घबराए हुए भी थे, इसलिए उनके अभिभावक भी उनके साथ आए थे। वैक्सीन लगने के बाद हल्का दर्द हुआ, लेकिन फिर उनके चेहरे पर खुशी छा गई। बच्चे खुशी में बाेले-अब हम बेखाैफ हाेकर स्कूल जा सकेंगे।

जिले में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण बुधवार से शुरू हुआ। सभी बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 129 स्कूल व 29 अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। इन 129 स्कूलों में अध्यनरत 12 से 14 साल के बच्चों के अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले ही सूचना दे दी गई थी। टीकाकरण सुबह नौ बजे शुरू हुआ, जाे शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है यह जरूरी नहीं है कि अभिभावक बच्चे को उसके ही स्कूल ले जाएं, वह नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र पर भी टीका लगवा सकते हैं। जिले में सभी केंद्रों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

इन स्कूलों में हुआ टीकाकरण: पद्मा विद्यालय, ग्वालियर ग्लोरी हरिशंकरपुरम, केंद्रीय विद्यालय-1, सेंटपाल, वेंडी, ग्रीनवुड, आर्मी पब्लिक स्कूल, प्रगति विद्यापीठ, मोहना हाई स्कूल सहित जिले के 129 सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार को बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा जयारोग्य अस्पताल, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, डबरा सिविल अस्पताल सहित कुल 29 अस्पतालों में टीकाकरण किया गया।

जिले में 80 हजार बच्चों का होगा टीकाकरणः प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को 80 हजार बच्चों की सूची दी है। इनका जन्म वर्ष 2008 से 2010 के बीच हुआ। जो बच्चे टीकाकरण से एक दिन पहले 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा। यदि एक दिन भी 12 वर्ष पूरे होने में कम है तो कोविन एप व पोर्टल पर स्लाट बुक नहीं हो सकेगा। बच्चों को कोर्बेवैक्स की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।

new ad