Saturday , January 18 2025

लखनऊ : मुख्य सचिव ने किया बोर्ड परीक्षा के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षा के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन करने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि  कंट्रोल रूम के जरिये प्रश्न पत्र खुलने से लेकर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्रत्येक जिले के हर परीक्षा केन्द्र के सभी परीक्षा कक्ष की परीक्षा अवधि में कड़ी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देश दिए है। इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लोगो ’लक्ष्य सफलता’ का विमोचन किया। ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज,  ई-मेल तथा व्हाट्सएप की सुविधा को भी शुरू किया।

विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा डिजीटल निगरानी में होगी। लगभग तीन लाख सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों तथा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है।

संगठित नकल कराने वालों पर रासुका लगेगी
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले संगठित गिरोह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं नकल करते पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों पर भी नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस, एसटीएफ की विशेष निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर गिरानी के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

new