Saturday , January 18 2025

अवैध कब्जों पर भिलाई नगर निगम का चला हथौड़ा, सुपेला के संडे मार्केट में चला बुलडोजर

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के सुपेला के संडे मार्केट में सुबह से भिलाई नगर निगम भारी पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कब्जों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि संडे बाजार के नाम पर टाउनशिप से सुपेला होते हुए 5 लाख आबादी को जोड़ने वाली सड़क पर पूरी तरह से सुबह से शाम तक कब्जा हो जाया करता है। जिसे हटाया जा रहा है।