Saturday , January 18 2025

Khandwa News: खंडवा में पत्थरबाजी के आरोपितों के समर्थन में जुलूस निकालने वाले 10 लोगों की हुई पहचान

Khandwa News: खंडवा। भगत सिंह चौक पर दंगा, आगजनी और पत्थरबाजी के मामले में आरोपित शेख आवेश निवासी घासपुरा और अमीनुद्दीन निवासी कंजर मोहल्ला के जमानत पर जेल से छूटने पर उनके समर्थकों द्वारा बगैर अनुमति के बाइक रैली निकलने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। आरोपित बाइक सवारों का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाने में हिंदू स्टूडेंट्स आर्मी ने ज्ञापन भी सौंपा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जुलूस निकालने वाले बाइक सवारों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस मामले में 10 आरोपित के नाम सामने आ चुके हैं। इनकी पहचान के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है। रविवार सुबह इनकी तलाश में पुलिस टीम घासपुरा पहुंची।

विदित हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर 15 नवंबर की रात में क्षेत्र में शादी समारोह में हुए विवाद में रात को पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी। इस मामले में दर्जनभर आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को इसी मामले में शेख आवेश और अमीनुद्दीन को जमानत मिली थी। जेल से आवेश को लेने 50 से अधिक युवक बाइक से पहुंचे थे। जेल से छूटने के बाद रात आठ बजे पत्थरबाजी के आरोपितों के समर्थन में बाइक रैली निकाली थी। शहर के इंदिरा चौक से टपालचाल होते हुए रैली भगत सिंह चौक पर पहुंची। इस दौरान आरोपितों ने जमकर नारेबाजी भी की।

इसका वीडियो सामने आने के बाद आक्रोशित हिंदू स्टूडेंट आर्मी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी विरोध करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे थे। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। हिंदू स्टूडेंट आर्मी के माधव झा ने बताया कि शहर में दंगा फैलाने वाले आरोपितों की रैली निकाली गई है। रैली निकालने वाले बाइक सवार शहर में माहौल खराब करना चाहते थे। इसी उद्देश्य उन्होंने रैली निकालकर नारेबाजी की। इन पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है। कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि बगैर अनुमति के रैली और दंगा व पत्थरबाजी मामले में आरोपित युवकों का जुलूस निकालने वाले बाइक सवारों में 10 आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। यह सभी आरोपी घासपुरा बांग्लादेश कालोनी और गुलमोहर कालोनी क्षेत्र के हैं। जल्द इन्हें गिरफ्तार करेंगे।