Wednesday , December 18 2024

PM Awas Yojana: सीएम पहुंचे छतरपुर, हितग्राहियाें काे कराएंगे गृह प्रवेश

Chhatarpur PM Awas Yojana:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान सुबह 11.30 बजे राज्य विमान से खजुराहाे एयरपाेर्ट पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से 11.50 बजे छतरपुर में बनाए गए अस्थाई हेलीपेड पर आए। सीएम कार्यक्रम स्थल बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हाे गया है।

आज छतरपुर जिला 5.21 लाख पीएम आवासों के गृह प्रवेशम का साक्षी बनने वाला है। इस आयाेजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी भी वर्चुअल रूप से माैजूद रहेंगे।

सीएम छतरपुर से ही एक बटन दबाकर पूरे प्रदेश के पीएम आवास वाले हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे छतरपुर से ग्राम कदारी जाकर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर दोपहर 2.30 बजे हैलीपेड स्टेशन कैंपस छतरपुर से खजुराहो जाकर वहां से भोपाल रवाना हो जाएंगे। खास बात ये है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। वहीं मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय डा. वीरेन्द्र कुमार, जलशक्ति व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल भी शामिल हैं।

छतरपुर के 26175 हितग्राहियों को मिलेंगे आवासः प्रदेश के 5.21 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसमें छतरपुर जिले के 26 हजार 175 हितग्राही भी शामिल है। इनमें बड़ामलहरा ब्लाक के 2399, बिजावर के 2564, बकस्वाहा के 1072, छतरपुर के 3284, गौरिहार के 5550, लवकुश नगर के 4585, नौगांव के 1567 और राजनगर ब्लाक के 5154 हितग्राही लाभान्वित होंगे। सीएम छतरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कदारी में पीएम आवास के हितग्राहियों से रूबरू होंगे और हितग्राही पंचू रजक के घर खाना भी खाएंगे।

new ad