Saturday , January 18 2025

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी से सपरिवार भेंट करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सिंधिया ने सोशल मीडिया में पीएम के साथ फोटो शेयर कर मुलाकात की जानकारी दी। उनकी फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। वहीं, पीएम मोदी से सिंधिया की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां माधवीराजे सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महान आर्यमान के साथ पीएम आवास में मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि सिंधिया ने इस मुलाकात को सौंजन्य भेंट बताया है। 

भाजपा से जुड़ने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को पार्टी की विचारधारा में ढालने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। सिंधिया पीएम मोदी की राह में चलकर प्रदेश में अपनी महाराज वाली छवि को भी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज मंत्रियों से संबंध सुधारने के लिए भी सिंधिया पहल कर रहे हैं और उनसे मुलाकात कर रहे हैं। 

महान आर्यमान के राजनीति में प्रवेश की अटकलें तेज
सिंधिया के भाजपा में आने के बाद उनके बेटे महान आर्यमान की राजनीति में प्रवेश की अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। महान आर्यमान के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने से भी उनके राजनीति में आने के संकेत मिल रहे हैं।