Saturday , January 18 2025

ग्रामीण के घर मे हमला मामले में सोलह आरोपित गिरफ्तार

जशपुरनगर। सन्नाा थाना क्षेत्र के ग्राम भादू पटकोना में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ द्वारा एक ग्रामीण के घर पर हमला करने के मामले में सन्नाा पुलिस ने 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामजन भगत(35)ग्राम भादुपटकोना ने 28 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के दोपहर में इसके द्वारा तीन वर्ष पूर्व से काबिज किया हुआ जमीन जिसमें एक मकान बना है, उक्त मकान को 30-40 महिला पुरूष द्वारा एक राय होकर घर के बाहर लगे फेंसिग तार एवं एस्बेस्टस शीट को निकालकर दीवाल को तोड़ दिया था। इसके साथ ही भीड़ ने उसकी मां से मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्नाा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 427, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान थाना सन्नाा एवं चौकी सोनक्यारी पुलिस की संयुक्त टीम ने दिलकुमार भगत(51) निवासी नगरटोली, हिरण कुमार भगत (55), संजीत कुमार(27),बघनु भगत (41) निवासी भादूपटकोना, विनोद भगत (36) निवासी सन्नाा,छोटन भगत (50) निवासी चचरी,जतरू भगत (41) निवासी चंदाडीपा,बिरहु भगत (60) निवासी बहोरा,सुकरू भगत (40) निवासी भूरसाकोना, लालसाय (48) निवासी कवई एवं महिला बसो कुजूर (37), चुमनी भगत (40) निवासी भादूपटकोना, मुन्नाी भगत (37) निवासी बहोरा, सुधावती भगत (41) निवासी सरनाटोली,झिली भगत (30), सिलमईत भगत (65)निवासी भादूपटकोना को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण रामजन भगत सरकारी जमीन पर कब्जा करके उक्त मकान को बनाया है। जिस पर पंचायत द्वारा पूर्व में ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उक्त जमीन को पंचायत भवन के लिए आरक्षित किया था। जिसे बनवाया जाना था। लेकिन ग्रामीण द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए जाने से पंचायत भवन नहीं बन पा रहा है। जिससे पंचायत प्रतिनिधियों को पुराने जर्जर पंचायत भवन मेें बैठकर काम करना पड़ता है। वहीं पीड़ित ग्रामीण का कहना है कि उक्त जमीन पर उनके पूर्वज काफी समय से काबिज थे और उन्होंने उस जमीन पर तीन साल पहले मकान बनाकर रहना शुरू किया था। तब ग्रामीणों ने उस पर आपत्ति नहीं जताई थी।

new