Thursday , December 19 2024

कानपुर: दो करोड़ की रंगदारी न देने पर कारोबारी को हत्या की धमकी, कहा जब मां-बाप को मार दिया तो तू क्या चीज है…

कानपुर जिले के स्वरूपनगर के कारोबारी को दो करोड़ रुपए की रंगदारी न देने पर परिवार समेत हत्या की धमकी मिली है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
स्वरूपनगर निवासी नरेश सोमानी का प्रॉपटी का काम है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पांडु नगर निवासी राजेश उर्फ गुड्डू सिंह उन्हें काफी समय से परेशान कर रहा है। पूर्व में वह उन्हें धमकाकर कई बार लाखों रुपये की रंगदारी वसूल में चुका है। आरोप है कि इस बार उसने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
नरेश ने बताया कि उन्होंने राजेश सिंह के खिलाफ वर्ष 2019 में भी स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी लगाई थी। नरेश सोमानी ने पुलिस को बताया कि राजेश सिंह ने पूर्व में भदोही जिले में रहने वाले अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी। इसे लेकर उन्हें धमकी दी कि जब मां-बाप को मार दिया तो तू क्या चीज है….. एसीपी स्वरूपनगर ब्रजनारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद है। मामले की जांच की जा रही है।

new ad