Thursday , December 19 2024

कानपुर: कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे पबजी, दो भाइयों की मौत

कानपुर में चकेरी गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर शौच के लिए गए दो मौसेरे भाई कानों में लीड लगाकर प़बजी गेम खेल रहे थे। तभी तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से घर के इकलौते चिराग बुझने से कोहराम मच गया। गांव में भी मातम छाया हुआ है।
चकेरी गांव निवासी सगी बहन सुमन और मीरा की शादी गांव में ही हुई है। सुमन के पति हरिश्चंद्र की मौत हो चुकी है। उनका बेटा अंश (14) दो बहनों में इकलौता था। वहीं मीरा की शादी रामदेव से हुई। उनका एक 16 वर्षीय बेटा आर्यन था। आर्यन की एक बहन भी है। वे दोनों मां के साथ अपने नाना के घर ही रहते थे।
क्षेत्रीय पार्षद अजीत दिवाकर ने बताया कि दोनों कान में मोबाइल फोन की लीड लगाए थे। इसके साथ वे मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के शौकीन थे। रेलवे क्रॉसिंग का एक ट्रैक क्रॉस करने के बाद वे दूसरे ट्रैक पर बैठे थे। तभी प्रयागराज से कानपुर की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। जीआरपी और चकेरी पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

new ad