Saturday , January 18 2025

समाज नशा नहीं करने का संकल्प ले तो सरकार बंद कर सकती है शराब की दुकानें : सीएम शिवराज

सीहोर :अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में शनिवार को गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि समाज नशा नहीं करने का संकल्प ले तो सरकार भी शराब की दुकानें बंद कर सकती है। उनका मानना है कि नशाबंदी के लिए समाज को सजग होकर संकल्प लेना पड़ेगा। समाज को तैयार किए बिना शराबबंदी से शराब का अवैध कारोबार बढ़ता है, जो और भी खतरनाक होता है। उन्होंने नसरुल्लागंजवासियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए जन-जागरूकता बढ़ाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने यहां 38 करोड़ रुपये के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

फिर शुरू होगी मां तुझे प्रणाम योजना

मुख्यमंत्री ने शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि मां तुझे प्रणाम योजना पुन: प्रारंभ की जाएगी। इस योजना में बेटा-बेटी (विद्यार्थी) सरहद पर जाकर भारतीय सेना से देशभक्ति और समर्पण की प्रेरणा लेंगे।

भैरुंदा, भैरुंदा के नारे लगे

नसरुल्लागंज का नाम भैरुंदा करने की मांग यहां के लोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले ही लोगों ने भैरुंदा… भैरुंदा… भैरुंदा… के नारे लगा दिए। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने मुस्कराकर भैरुंदा का इतिहास भी बताया, लेकिन नाम बदलने को लेकर कोई घोषणा नहीं की।

new