Saturday , January 18 2025

कानपुर: डिप्रेशन में आए एयर फोर्स कर्मी ने पटरी पर गर्दन रख दी जान, दिसंबर में हुई थी सगाई, जल्द करने वाला था लव मैरिज

डिप्रेशन में आए एयर फोर्स कर्मी ने शुक्रवार को कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख कर जान दे दी। वह एक दिन पहले ही राजस्थान स्थित अपने पैतृक घर से ड्यूटी ज्वाइन करने की बात बोल कर निकला था।

पिछले साल ही उनकी प्रेमिका से सगाई हुई थी। इस साल लव मैरिज करने वाले थे। मूलरूप से राजस्थान, बीकानेर निवासी श्याम लाल (23) का 2017 में एयर फोर्स में लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन के पद पर चयन हुआ था। वर्तमान में उनकी तैनाती चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में थी।

किसान पिता कुंदन मल ने बताया कि श्याम किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था। बीते चार मार्च को वह एयरफोर्स स्टेशन से इंट्री करने के बाद सुबह बाहर निकल गया। इसके बाद नहीं लौटा। कमांड ऑफीसर ने छह मार्च को पिता को फोन कर श्याम लाल के गायब होने की जानकारी दी।

इस पर उन्होंने श्याम लाल से संपर्क किया तो काफी समझाने पर 16 मार्च को वह बीकानेर स्थित अपने घर पहुंचा। पिता के अनुसार वह बहुत तनाव में था। उन्होंने व उनकी पत्नी मनोरीदेवी ने उससे कई बार कारण पूछा लेकिन वह टालता रहा।

30 मार्च को ड्यूटी जाने की बात बोलकर श्याम कानपुर के लिए निकल गया था। 31 मार्च की सुबह 10 बजे कुंदन लाल की आखिरी बार श्याम लाल से बात हुई थी। इसके बाद फोन की घंटी बजती रही, लेकिन दूसरे दिन एक अप्रैल को गोविंद नगर पुलिस ने उनका मोबाइल उठा कर घटना की जानकारी दी।

दिसंबर में हुई थी सगाई, होने वाली थी शादी
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा पन्ना लाल ने बताया कि श्याम लाल राजस्थान की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करना चाहता था। सभी की सहमति के बाद बीते साल दिसंबर में उसी लड़की से सगाई कर दी गई थी। जल्द ही वह युवती से शादी भी करने वाला था। परिजनों के अनुसार श्याम लाल ने युवती को भी उसके डिप्रेशन में होने का कारण नहीं बताया था।

new