Wednesday , December 18 2024

बलिया में सनसनीखेज वारदात: प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से कई जगह वार के निशान

यूपी के बलिया जिले में बीती रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है तो वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है।

सूचना मिलने के बाद एसपी, एएसपी और फेफना एसओ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को दिशा-निर्देश दिए। उमेश यादव (35) पुत्र सुदर्शन यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। बुधवार रात अगरसंडा गांव स्थित एक स्कूल के पास उमेश यादव पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

चीखपुकार सुनकर जब तक लोग मौके पर जुटते तबतक हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों ने लहूलहुान उमेश यादव को आननफानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोग।

जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। मामले में मृतक के बड़े भाई दिनेश यादव की तहरीर पर फेफना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से जहां परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। घटना को लेकर गांव में आक्रोश बना हुआ है।

new