Wednesday , December 18 2024

लखनऊ: प्लासियो मॉल के पास कार सवारों का हुड़दंग, ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर सहित दो गिरफ्तार

कमिश्नरेट के वीआईपी चौराहों में शामिल प्लासियो मॉल के पास गुरुवार रात अवैध असलहों से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई। यह फायरिंग लग्जरी कार पर सवार प्रॉपर्टी डीलर मनीष तिवारी के जन्मदिन के जश्न में की गई। देर रात तक गश्त का दावा करने वाली पुलिस को इस अंधाधुंध फायरिंग की भनक तक नहीं लगी।

शुक्रवार को मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने सवाल-जवाब करना शुरू किया। इस पर आनन फानन मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात दबिश देकर विभूतिखंड निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष तिवारी और राजाजीपुरम निवासी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से अवैध पिस्तौल बरामद हुई है।

पुलिस का दावा है कि आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इकाना स्टेडियम के पास प्लासियो मॉल है। रोज शाम पांच से रात 12 बजे तक मॉल चौराहे पर युवकों का जमावड़ा होता है। कुछ इसी तरह का जमावड़ा बृहस्पतिवार रात को भी हुआ। लेकिन रात के 12 बजते ही युवकों ने हुड़दंग शुरू कर दिया। दर्जनभर लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे युवकों ने अपने साथी को जन्मदिन की बधाई दी। इसके लिए कार की बोनट पर केक काटा, एक-दूसरे को खिलाया।

कार से तेज धुन में म्यूजिक भी बज रहा था। इस दौरान एक युवक ने अवैध असलहा निकालकर ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग की। जो जन्मदिन की पार्टी के वीडियो में कैद हो गई। शुक्रवार शाम को यह वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर टैग किया गया।

वीडियो में बीच सड़क पर लग्जरी कार सवार दर्जनों युवक, सड़क पर शोर मचाते हुए कार पर चढ़े हुए दिखे। कुछ लोग हाथ में रिवॉल्वर लिए थे। वीडियो में एक युवक ने असलहा निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उधर, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर भाजपा के 2.0 राज में, यूपी डूबा अपराध में, लिखकर वीडियो टैग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।