अप्रैल के शुरुआती दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य तक पहुंचने के बाद फिर से मरीज सामने आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन कम से कम दो मरीज रोज मिल रहे हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मचने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब नए संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगालने में जुट गए हैं। दूसरी ओर बुधवार को संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई और सिर्फ मरीज मिला।
कोरोना की जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन लगभग पांच हजार जांचें कर रही हैं। 6 अप्रैल से प्रतिदिन दो नए संक्रमित रोज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक मिले नए संक्रमितों की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। इसमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो किसी बीमारी या कहीं जाने के लिए टेस्ट कराने पहुंचे और संक्रमित मिले।
इसमें ज्यादातर लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। ऐसे में उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया जा रहा है। इन मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। बुुधवार को टीमों ने कुल 3768 लोगों का सैंपल लिया। जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। वहीं पांच लोगों ने कोरोना को मात देते हुए अपना होम आइसोलेशन पूरा किया। जिसके बाद जिले में सक्रिय संक्रमितों की आठ हो गई है।
डेट संक्रमित मिले मरीज सक्रिय मरीज
6 अप्रैल 02 06
7 अप्रैल 02 08
8 अप्रैल 02 10
9 अप्रैल 02 12
10 अप्रैल 02 13
11 अप्रैल 02 13
12 अप्रैल 02 13
13 अप्रैल 01 09