Saturday , January 18 2025

Betul News: शुगर मिल के स्टोर रूम में लगी आग, दमकलों से काबू पाने का हो रहा प्रयास

बैतूल: जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर मिल के स्टोर रूम में शनिवार दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। तेजी से भड़की आग मशीनों तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार, बैतूल और आमला से दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। मिल के प्रबंधक अनुज तोमर ने बताया कि स्टोर रूम में आग लगते ही मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बुझने के बजाय तेजी से भड़कते हुए क्रशिंग प्लांट तक आ गई। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने से स्टोर रूम में रखा सामान और मशीनें भी चपेट में आई हैं। बैतूलबाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

new ad