Thursday , December 19 2024

कानड़ में बलिदानी अरुण शर्मा को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

कानड़ :कानड़ के लाल अरुण शर्मा की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हालात यह हैं कि सड़क से लेकर भवनों की छतों तक बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। हर कोई अपने वीर जवान को अंतिम सलाम करके श्रद्धांजलि देना चाहता है। शनिवार को कश्मीर के कूपबाड़ा क्षेत्र में गोली लगने से अरुण शर्मा की मृत्यु हुई थी। रविवार देर रात उनका पार्थिव शरीर इंदौर विमानतल पहुंचा था। इसके बाद उसे कानड़ लाया गया। सोमवार सुबह श्रद्धांजलि सभा के बाद अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें देशभक्ति के नारे और गीतों की गूंज के बीच भारत माता का जयकारा गुंजायमान हुआ। हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल है।

देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंच चुकी है, कुछ ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां छांव से लेकर पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है।

new ad