Saturday , January 18 2025

आगरा में दो जगह मुठभेड़: पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल, पुलिस ने एक साथी को भी किया गिरफ्तार

आगरा में पुलिस ने सोमवार रात को मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो अलग-अलग स्थानों से बदमाशों की गिरफ्तारी हुई। इनमें एक जिला बदर अपराधी भी है। जो वारदात करके फरार हो जाता था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को फतेहाबाद की तरफ से पुलिस को एक पल्सर बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए, जिनको धिमश्री पुलिस चौकी पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुके। सूचना होने पर फतेहाबाद रोड जारौली टीला मंदिर के सामने रोकने का प्रयास किया। 

बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। उनका पीछा किया तो शमसाबाद बिजली घर के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। घायल बदमाश ने अपना नाम टोनी उर्फ कुर्बान पुत्र उस्मान निवास मगटई, थाना जगदीशपुरा आगरा बताया है। भागे हुए साथी का नाम अर्जुन पुत्र वासुदेव निवासी अम्बेडकर नगर, नैनाना जाट, थाना सदर बाजार और धीरज पुत्र रामअवतार निवासी नयाबांस रोड, कस्बा व थाना शमसाबाद बताया है। बदमाश के पास से चोरी की बाइक बरामद हुी है। यह बाइक थाना डौकी से एक अप्रैल को चोरी की गई खी। आरोपी पर लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। 

वहीं, डौकी की ओर से फिरोजाबाद रोड की तरफ एक बाइक से तीन लड़के आते दिखाई दिए। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। धौर्रा अंडरपास के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि इनका तीसरा साथी फरार हो गया। 

घायल बदमाश ने अपना नाम राहुल पुत्र पोहप सिंह निवासी शंकर द्वारी थाना शमशाबाद बताया है। बदमाश जिला बदर अपराधी है। पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक बरामद की है।

new ad