ताजमहल के शहर आगरा में चढ़ते पारे और गर्म हवाओं ने लोगों को बीमार कर दिया है। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में लू की वजह से उल्टी-दस्त के 1202 मरीज आए। इनमें चक्कर आने और घबराहट होने पर 104 मरीजों को भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि 2309 मरीज आए। इसमें से उल्टी, दस्त, पेट में दर्द, अपच, सिर में दर्द, चक्कर आने के 759 मरीज रहे। इनमें 190 बच्चे और बाकी के वयस्क मरीज रहे। शादी-समारोह में अतिरिक्त खाना, दूषित पानी-भोजन और गर्मी के कारण ये परेशानी हुई। 34 मरीज भर्ती किए हैं।
एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अजित चाहर ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में 480 मरीज आए, इसमें से 282 मरीजों को डायरिया और पेट रोग से जुड़ी बीमारी के मिले। गर्मी बढ़ने से लू के मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है। 20 दिन पहले 10 से 15 मरीज आ रहे थे, अब इनकी संख्या 30 के पार है। 38 को भर्ती होने को कहा। बाल रोग विभाग के डॉ. नीरज यादव ने बताया कि 161 बच्चे ओपीडी में दिखाने आए। इनमें से 112 बच्चों को बुखार, जुकाम, उल्टी-दस्त, पेट में दर्द की परेशानी बता रहे थे। इमरजेंसी में भी 20 बच्चे इसी परेशानी के आए। ओपीडी और इमरजेंसी के 42 बच्चों को भर्ती किया गया।
खुजली, आंखों में हो रही जलन
एसएन की त्वचा रोग विभाग में 274 मरीज आए, इनमें 127 मरीजों के खुजली, लाल दाने, चकत्ते, फंगस इन्फेक्शन की परेशानी बताई। विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि गर्मी बढ़ने से त्वचा रोग के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सन बर्न के मामले भी ढाई गुना हुए हैं। लोगों को खूब पानी पीने और धूप से बचने का परामर्श दिया जा रहा है। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि 134 मरीज आए, इनमें आंखों में जलन, खुजली होना, करकराहट और पानी आने की शिकायत है। गर्मी में पसीना जाने, धूल के कण लगने से ये दिक्कतें हो रही हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
– धूप में जाते वक्त छाता लगाएं, चश्मा लगाकर निकलें।
– सूती और ढीले कपड़े पहनें, बाहर जाते वक्त चेहरा-सिर ढकें।
– शादी-समारोह में अतिरिक्त भोजन न करें, गरिष्ठ भोजन से बचें।
– सुबह 11 से पहले और शाम को चार बजे बाजार का कार्य करें।
– तरबूज, खरबूज, अंगूर, संतरा, खीरा, ककड़ी अधिक खाएं।
– छाछ, दही, शिकंजी, नारियल पानी, नीबू पानी खूब पीएं।
– सुबह-शाम नहाएं, शरीर को सूखा और साफ रखें।