Thursday , December 19 2024

Betul News: आमला में रेलवे बांध में नहाने गए दो किशोर डूबे, एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाले शव

बैतूल: जिले के आमला में रमली रोड पर स्थित रेलवे के बांध में नहाने गए चार दोस्तों में से दो की बुधवार शाम को डूबने से मौत हो गई और दो सकुशल बाहर निकल गए। गुरुवार को सुबह बैतूल से एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर सर्चिंग कर दोनों के शव बांध से बाहर निकाले। आमला थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि आमला के लक्ष्मण नगर निवासी सागर पिता वासुदेव बारपेटे और तनुज पिता चरण सिंह उईके (15) निवासी गोविन्द कालोनी आमला अपने दो दोस्तों के साथ रमली मार्ग पर स्थित रेलवे के बांध में नहाने के लिए बुधवार दोपहर बाद गए थे। बांध में नहाते समय सागर और तनुज गहरे पानी मे चले गए और अचानक डूब गए। साथ में गए दोस्तों से शाम को जब परिजनों ने पूछा तो उनके द्वारा उनके डूबने की जानकारी दी।

परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 और थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश की गई लेकिन अंधेरा हो जाने से उनका पता नही चल सका। गुरुवार को सुबह बैतूल से एसडीआरएफ की टीम ने बांध पर पहुंचकर खोजबीन प्रारंभ की। करीब एक घंटे बाद बांध में से दोनों के शव बाहर निकाले जा सके। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए आमला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चारों दोस्तों ने दिन में पहले खेड़ी के पास स्थित वाटर पार्क जाने की तैयारी थी, लेकिन दूर होने से वे रेलवे बांध पर नहाने के लिए चले गए। आमला के बीएमओ अशोक नरवरे ने बताया की मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। बताया गया है कि दो दोस्तों के डूबने से साथ में गए किशोर डर गए और किसी को तत्काल नही बताया। जब मृतकों के परिजनों ने पूछताछ की तो उनके द्वारा डूबने की जानकारी दी। आमला पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

new ad