Wednesday , December 18 2024

भागलपुर में युवक ने की आत्महत्या:प्रेमिका की शादी तय होने की बात से था दुखी, गांव में ही पेड़ में फंदा लगाकर दी जान

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगांरी गांव के निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र संतोष कुमार का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने बताया कि सुबह जब लोग टहलने निकले तो देखा कि संतोष का शव पेड़ से लटका हुआ है। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई और परिजन पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा।

मृतक युवक के पिता राजेन्द्र मंडल ने बताया कि संतोष 20 दिन पहले काम करने दिल्ली गया था और अचनाक दिल्ली से तीन चार दिन पहले निकल गया और घर भी नहीं पहुंचा था, जिसको लेकर दिल्ली में भी परिजन काफी खोजबीन किया। और यहां भी नही पहुंचने के बाद दिल्ली में थाना में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं आज गांव के लोग जब शौच करने गए तो देखा कि सन्तोष का शव पेड़ से लटका हुआ था।

गांव में चर्चा है कि गांव की किसी लड़की के साथ संतोष का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी। जिसकी जानकारी संतोष को मिली। इसी कारण वह गांव के ही नदी किनारे आम के पेड़ से लटकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक तीन भाई है, इनमें संतोष दूसरे नम्बर पर था और दो बहन भी है। परिजनों ने बताया कि संतोष हाल में ही इंटर की परीक्षा पास किया है । घटना स्थल पुलिस ने युवक का मोबाइल बरामद किया साथ ही मोबाइल का चार्जर भी मिला।

new ad